अफगानी सेना और पुलिस की संयुक्त कारवाई में 22 आतंकी ढेर
ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 8:02 pm

इसके अलावा 33 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं. यह सूचना अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने सोमवार को दी.
एक समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि इसके लिए फरयाब, जोवज्जान, बल्ख, जाबुल, लोगार, पाक्तिका, हेरात और फराह प्रांत में आठ संयुक्त अभियान चलाए गए.
आतंकवादियों के पास से थोड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए और छापे के दौरान कई अपरिष्कृत विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) को नाकाम किया गया.
