टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक किरण बेदी ने हवाई किराये पर एयर इंडिया से छूट ली लेकिन बिल पूरे किराये के पेश किए.

अखबार के मुताबिक किरण बेदी को 1979 में राष्ट्रपति का बहादुरी पुरस्कार मिला था.

इसके तहत उन्हें एयर इंडिया किराये में 75 प्रतिशत की छूट देता है.

किरण बेदी ने इस छूट का फायदा उठाते हुए टिकट तो 75 प्रतिशत सस्ते लिए लेकिन उन संस्थाओं और एनजीओ से पूरे पैसे वसूल किए जिन्होंने उन्हें अपने यहां सेमिनार और बैठकों के लिए बुलाया था.

अखबार ने किरण बेदी की ऐसी बारह यात्राओं का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने ऐसा किया.

हेराफेरी के इस आरोप के जवाब में किरण बेदी ने ट्वीट किया है कि किसी अच्छे काम के लिए पैसे बचाना किस तरह अखबारों की हेडलाइन बनती है ... ये वो देखना बड़ा दिलचस्प है.

Posted by राजबीर सिंह at 8:48 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh