धन के प्रबंधन मामले में अन्ना हजारे क्षुब्ध : स्वामी अग्निवेश

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कहा कि धन के प्रबंधन मामले में अन्ना हजारे क्षुब्ध हैं.

अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान धन के प्रबंधन के तौर तरीकों पर प्रश्न उठाने के बाद आज स्वामी अग्निवेश ने दावा किया कि खातों के प्रबंधन को लेकर गांधीवादी क्षुब्ध है और कोष के लेखांकन में देरी से आंदोलन से जुड़े लोगों को चिंता होगी.

अग्निवेश ने दावा किया कि 10 और 11 सितंबर को रालेगण सिद्धि में बैठक के दौरान जब अन्ना को इसके बारे में पता लगा तो उन्होंने चिंता व्रूक्त की . उन्होंने हजारे पक्ष के सदस्यों से कहा कि यह अस्वीकार्य है और इसकी आडिट होनी चाहिए.

अग्निवेश ने कहा कि हजारे ने कहा कि इसकी प्रति उन्हें भेजी जानी चाहिए और अगर आप आंदोलन से जुड़े लोगों को न्यासी बनाते हैं तो लोग आप पर अधिक विश्वास करेंगे.

इससे पहले अग्निवेश ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने 80 लाख रूपये को दूसरे मद में डाल दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘ हजारे ने कहा कि आप इस बात को आस्त करें कि आडिट हो और इसका विवरण वेबसाइट पर डाला जाए.’’

गौरतलब है कि अन्ना के आंदोलन के दौरान एक वीडियो सामने आने के बाद अग्निवेश को टीम अन्ना से हटा दिया गया था जिसमें अग्निवेश किसी से हजारे से कड़ाई से पेश आने की बात कह रहे थे.

Posted by राजबीर सिंह at 8:22 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh