तीन सांसदों के नामों का खुलासा करने की मांग की वरुण गांधी ने

वरुण गांधी ने उन तीन सांसदों के नामों का खुलासा करने की मांग की है, जिन्हें आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है.

भाजपा के युवा नेता एवं सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को सरकार से उन तीन सांसदों के नामों का खुलासा करने की मांग की है जिन्हें विदेशी बैंकों में काला धन रखने पर आयकर विभाग ने कथित नोटिस जारी किये हैं.

ये तीन सांसद हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केरल के हैं.

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने तीन सांसदों को नोटिस जारी किये है जिनके नाम फ्रांस सरकार द्वारा भारत को उपलब्ध 700 जिनेवा खाता धारकों में शामिल बताये जाते है.

गांधी ने एक बयान के सरकार से विदेशी बैंक खातों में काला धन का राष्ट्रीयकरण करने की नीति घोषित करने और ऐसे अवैध पैसे के जमाकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि इन सांसदों के नाम सामने आने चाहिए. उन्होंने लिखा है कि ये तीनों सांसद कौन हैं जिनकी विदेश में गैरकानूनी संपत्ति है, इन पर केवल टैक्स लगाना ही काफी नहीं है.

उन्होंने कहा कि तीनों सांसदों के नामों का अगर खुलासा नहीं किया गया तो वह इस संबंध में सूचना का अधिकार आवेदन देकर उपरोक्त जानकारी मांगेंगे.

उन्होंने कहा कि काला धन विदेशी बैंकों में जमा कराने वालों को दंडित करने का उदाहरण स्थापित किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने काला धन विदेशी बैंकों में रखने वालों के विरुद्ध दबाव के बनते पिछले दो महीनों में 50 से अधिक छापे मारे हैं.

Posted by राजबीर सिंह at 9:29 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh