Posted by राजबीर सिंह
ज्योतिष,
ताजा खबरें,
साप्ताहिक राशिफल
6:10 pm
मेष (Aries):- इस सप्ताह के आरंभ में भक्ति-भाव और पूजा-अर्चना करने की मनोवृति रहेगी। अतः किसी प्रकार का द्वेष ठीक नहीं है। आपके परिवार की उम्मीदें और जरूरतें बढ़ सकती हैं , ध्यान रखें। ऑफिस का मामला हो या बिजनेस का अपने विरोधियों और दुश्मनों से सावधान रहें। सप्ताह के मध्य में फोन के जरिए मिली कोई खबर कुछ समय के लिए बेचैन कर सकती है। पर अफवाहों पर यकीन न करें। फैमिली में टेंशन न आने दें। सप्ताह के अन्त तक बढ़ते खर्च पर काबू पाना बहुत जरूरी हो जाएगा।
वृष (Taurus):- इस सप्ताह के आरंभ में परिवार की खुशी के लिए आपको छोटा बनना पड़ेगा तभी सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह आपको धन का लाभ हो सकता है। हालांकि ऑफिस में आपके सीनियर्स आप पर दबाव डालने की कोशिश करेंगे , लेकिन सूझ-बूझ के जरिए आप उन्हें अपना कायल बना लेंगे। सप्ताह के मध्य में मनोरंजन और घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। खाने-पीने का खास ध्यान रखें। उधार देने का काम-काज सप्ताहांत में न करें , तो अच्छा होगा।
मिथुन ( Gemini ) :- इस सप्ताह के आरंभ में कुछ नकारात्मक उत्तर महत्वपूर्णजनों से मिलेंगे। गाड़ी हमेशा रफ्तार से नहीं दौड़ती है। कभी-कभी तेजी से नुकसान हो सकता है। नये प्रॉजेक्ट को लेकर दौड़भाग करने से फायदा हो सकता है। टेंशन से बचें। कई मौके आपके रास्ते में आएंगे , उन्हें पहचान कर उनका फायदा उठाना होगा। आपके आस-पास दिलचस्प लोगों का जमघट लगेगा। जिन लोगों के दिल का कोना अभी खाली है , वे आपके प्रति बेहद आकर्षित होंगे। जरूरी कागजातों को संभाल कर रखें।
कर्क ( Cancer ) :- पुरुषार्थ से ही साधन और सम्पन्नता धीरे-धीरे बढ़ेगी। अपने हित की बजाए सबका हित सोचना आपकी पहली फितरत है। आज सुबह से ही आप अपने टाइम का उचित उपयोग करने की कोशिश करेंगे। आप ऑफिस के मामले में किसी बहुत बड़े काम को तो अंजाम नहीं दे पाएंगे , लेकिन अपने फ्यूचर को सुरक्षित बनाने की दिशा में कदम उठाने में जरूर कामयाब होंगे। खान-पान के मामले में कन्ट्रोल रखने से आप सप्ताहांत तक एनर्जी से भरपूर महसूस करेंगे।
सिंह ( Leo ) :- इस सप्ताह के आरंभ में सार्वजनिक हित के कार्य के लिए चुनौती बन सकते हैं। कर्म करने के उपरांत ही सफलता मिलेगी। इस सप्ताह कुछ महत्वपूर्ण कामों में आ रही रुकावटें दूर होंगी। सप्ताह मध्य तक मनचाहे शख्स के साथ बाहर जाने का प्रोग्राम भी बन सकता है। ऑफिस में अपने सहयोगियों के सामने आप अपनी इमेज बनाने के लिए उनकी मदद करेंगे। किसी दोस्त की समस्या को सुलझाने के लिए आपको आगे आना पड़ सकता है। सप्ताहांत में आपके प्रेमी की पर्सनैलिटी बहुत प्रभावित होगी।
कन्या ( Virgo ) :- इस सप्ताह के आरंभ में नवनिर्मित कल्पनाओं की अभिव्यक्ति का आह्लाद रहेगा। यदि लड़ाई ही करनी है तो फिर उस प्रवृति से लड़ें जिससे उसका भी हित हो और आपका भी। सप्ताह के शुरुआत होते ही आपके सामने आगे बढ़ने के अलग-अलग रास्ते होंगे। सोच-समझकर उनमें से एक रास्ता चुनना होगा। फिर चाहे मामला प्यार का हो या प्रफेशन का। अगर राजनीति में रुचि है , तो समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। छोटे-मोटे झगड़े अचानक पैदा होंगे , लेकिन सप्ताहांत में ही खत्म हो जाएंगे।
तुला ( Libra ) :- इस सप्ताह के आरंभ में संदर्भ से परे हटकर मानने से कुछ भूल हो सकती है। मौसम और समझदारी का खुशगवार दौर हमेशा नहीं बना रहता है। इस सप्ताह के मध्य में कोई नया दोस्त बनाने में कामयाब होंगे। घरेलू मामलों में पुराने समय से चला आ रहा टेंशन खत्म हो जाएगा। बिजनेस के मामले में कोई शख्स आपको आश्वासन देगा , जो फायदेमंद साबित हो सकता है। ईमेल के जरिए कोई खुशखबरी मिल सकती है। दोस्तों के साथ कॉन्टैक्ट बना रहेगा। सप्ताहांत तक फाइनैंस की प्रॉब्लम भी हल हो जाएगी।
वृश्चिक ( Scorpio ) :- इस सप्ताह के आरंभ में आगंतुकों और भद्रजनों का आगत-स्वागत विशेष यश वृद्धि करेगा। सप्ताह के पहले हिस्से में किसी प्रॉब्लम का हल निकल आएगा। आस-पास की यात्रा का प्लान बनेगा , लेकिन उन्हें टाल देना फायदेमंद होगा। इस सप्ताह के मध्य में ज्यादा दौड़भाग न करें तो अच्छा होगा। खाने-पीने में कन्ट्रोल करना जरूरी होगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगाना होगा। सप्ताह के अन्त में किसी अफवाह को सुनकर व्यर्थ में टेंशन न लें।
धनु ( Sagittarius ) :- इस सप्ताह के आरंभ में यथेष्ठ व्यय के उपरांत अभिलाषाएं पूर्ण हो जाएंगी। जो लोगों को अच्छा लगता है शायद वह आपको अच्छा नहीं लगे। इस सप्ताह बिजनेस में जो भी फैसला करें , धीरज के साथ करें। जल्दबाजी में नुकसान होने का डर है। सप्ताहा मध्य में किसी अजनबी पर विश्वास न करें। कुछ लोग आपके पास नये आइडियाज लेकर आएंगे। उन्हें ध्यान से सुनें, क्या पता कोई आइडिया क्लिक कर जाये। सरकारी लोगों के जरिए मुनाफा हो सकता है। सप्ताहांत में किसी अनुभवी शख्स से सलाह लें।
मकर ( Capricorn ) :- इस सप्ताह के आरंभ में कोई आपसे बहुत आशा लगाए बैठा है, अब यह आपके हाथ में है कि आप कैसा व्यवहार करते हैं। आप प्यार के नये मामले में खुद को न उलझायें, पहले सामने वाले व्यक्ति के बारे में अच्छी तरह से जान लें , तभी आगे कदम बढ़ाएं। पैसे के मामले में आपकी पॉजिशन ठीक रहेगी। प्रॉपर्टी के मामलों को पुख्ता बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे, दोस्तों के साथ चुस्ती-फुर्ती का अहसास होगा। सप्ताह के अन्त में घर-बाहर की जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है।
कुंभ ( Aquarius ) :- इस सप्ताह के आरंभ में विशेष परिश्रम के बावजूद मायूसियां बनी ही रहेंगी। स्थिति चाहे कैसी हो पर अपने विचार और निष्ठा को कभी नहीं डिगाना चाहिए। सप्ताह मध्य में आप अपने काम को जल्दी निपटाने की कोशिश करें। नए प्रॉजेक्ट्स के बारे में भी कोई चर्चा होगी। काम के सिलसिले व प्यार के मामले में आपको दौड़-भाग करनी होगी। थकान से बचने के लिए म्यूजिक की शरण लें। मेहनत और लगन का अच्छा रिजल्ट आने के लिए कोई नया प्लान बनाना होगा। सप्ताहांत में रोमांटिक लाइफ में जान आएगी।
मीन ( Pisces ) :- साहित्यिक गतिविधियों का उदय होगा और आर्थिक लाभ के संयोग भी बनेंगे। इस सप्ताह के आरंभ में किसी दोस्त के सपोर्ट से आपको टेंशन से मुक्ति मिलेगी। जल्दबाजी और लापरवाही से बचें। सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। सप्ताह मध्य में ऑफिस में सोच-समझकर लिए गये फैसले फायदेमन्द साबित होंगे। नौकरी से जुड़ी कुछ परेशानियां उठेंगी। लेकिन किसी शख्स के जरिए आश्वासन मिल जाएगा। सप्ताहांत में दोस्तों से बहसबाजी न हो , इस बात का ध्यान रखें।
Posted by राजबीर सिंह
ज्योतिष,
ताजा खबरें,
साप्ताहिक राशिफल
7:49 pm
मेष:- इस सप्ताह के आरंभ में किसी कारण से बनते हुए कार्यों में व्यवधान भी आ सकता है। यह समय आपके लिए काफी तनावपूर्ण और असुविधाजनक चल रहा है। सप्ताह के मध्य में ही घर के किसी प्रमुख सदस्य से आपकी बहसबाजी हो सकती है। यदि आप अपने काम पर जा रहे हैं तो रास्ते में भी कोई व्यक्ति आपके साथ वाद-विवाद खड़ा कर सकता है। इन समस्याओं से बचने का सीधा तरीका यही है कि आप शान्त रहें और अपने काम से काम रखें। अन्यथा सप्ताहांत में संकट में पड़ सकते हैं।
वृष:- इस सप्ताह के आरंभ में बौद्धिक कार्यों का निष्पादन हो जाएगा और काम-काज का विस्तार भी होगा। मन में अशांति और असुरक्षा के बावजूद आप अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पूरे कर पाएंगे। आपको अपने आप ही सभी झंझट दूर करने होंगे लेकिन जब आप फुर्सत में होंगे तो किसी अच्छे शुभ समाचार से आपका उत्साह और भी बढ़ जाएगा। कारोबार में आगे बढ़ने के लिए आपके पुराने संबंध काम आएंगे। कोई नया वाहन खरीदने की योजना बन सकती है।
मिथुन:- इस सप्ताह के आरंभ में न चाहते हुए भी झंझटों में फंसना पड़ सकता है। यह सप्ताह आपको बहुत ही कार्यव्यस्त रखेगा। काफी समय से चल रही दौड़-भाग और मेहनत के बावजूद सम्भावित लाभ नहीं मिलने तथा अधूरे काम के पूरे नहीं हो पाने के कारण आपका स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। परिश्रम करने के बावजूद सप्ताहांत के समय भी कुछ दौड़-भाग बढ़ सकती है। फिलहाल यही सोचकर सन्तोष करना है कि अभी समय अच्छा नहीं चल रहा है लेकिन आगे चलकर सुधार आ जाएगा।
कर्क:- इस सप्ताह के आरंभ में जो भी करोगे उत्साह के साथ सम्पन्न हो जाएगा। यह सप्ताह आपके कारोबार और काम-काज के लिए बहुत ही अनुकूल और शुभ साबित होगा। आपके सामाजिक और राजनैतिक प्रभाव क्षेत्र में अप्रत्याशित वृद्धि होगी। किसी नए नेतृत्व या कार्यक्षेत्र में आपकी पहुंच बन जाएगी। सप्ताह मध्य में यदि आप किसी मांगलिक या शुभकार्य का आयोजन कर रहे हैं तो उसकी सफलता भी आपके ही हाथ में आएगी। आंशिक धन लाभ के बावजूद सप्ताहांत में आपकी आर्थिक क्षमता सुखद रहेगी।
सिंह:- इस सप्ताह के आरंभ में परिवर्तनशील समय आ गया है अत: अवांछित वस्तु को बदल देना ही उचित होगा। कार्यक्षेत्र या व्यापार में महत्वपूर्ण काम समय पर बनते हुए नजर आएंगे। आपका स्वास्थ्य कुछ अच्छा नहीं रहेगा मामूली खर्च भी बढ़ सकते हैं। आपके अथक प्रयास और सूझ-बूझ से किसी काम में सफलता हाथ लग सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि कोई विरोधी आपके काम-काज में रुकावट डाले लेकिन इससे आपकी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आएगा।
कन्या:- किसी से बहसबाजी न हो इस बात का ख्याल रखें। इस सप्ताह के आरंभ में सौभाग्य और कार्य सफलता आपको हर्षित करेगी। काफी समय से अटके हुए काम बन जाने से आपकी मनोदशा बहुत ही उत्साहपूर्ण रहेगी। मित्रों और परिजनों का सहयोग कायम रहेगा। सप्ताह मध्य में दौड़-भाग और छोटी-मोटी यात्रा करने से आने वाले समय में अच्छे कारोबार के संकेत मिलेंगे। कोई नया काम करने की योजना भी सप्ताहांत तक फलीभूत हो सकती है। व्यर्थ के पचड़ों में नहीं पड़कर अपने जरूरी काम पूरे करें।
तुला:- इस सप्ताह के आरंभ में साधनों में कमी महसूस होगी। यात्रा में कष्ट हो सकता है। आपको व्यक्तिगत कार्यों के अलावा राजकीय और सामाजिक कार्यों में भी सफलता मिलेगी। सप्ताह के मध्य में मकान और वाहन आदि से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। किसी मूल्यवान वस्तु वस्त्राभूषण की प्राप्ति भी आपको हो सकती है। देश-विदेश से अच्छे समाचार या उपहार आदि मिलने की प्रबल संभावना है। सप्ताहांत तक आपकी सुख-समृद्धि और मानसिक शांति में कई गुना वृद्धि हो सकती है।
वृश्चिक:- इस सप्ताह के आरंभ में संदेश पत्र के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण कार्य बनने से खुशी होगी। चन्द्रमा के अनुकूल गोचर के बावजूद फिलहाल आपकी व्यक्तिगत समस्याएं कुछ चिन्ताएं पैदा कर सकती हैं। अपनी मौजूदा अर्थव्यवस्था को ठीक करने तथा मान-प्रतिष्ठा को कायम रखने के लिए आपको संघर्ष करना पड़ सकता है। सप्ताहांत में यदि आप कारोबार में सहयोगी या साझेदारी की योजना बना रहे हैं तो उस मामले में कुछ प्रगति हो सकती है लेकिन कोई भी कार्य करने से पहले उसके पक्ष और विपक्ष पर पूरी तरह सोच-विचार कर लें।
धनु:- इस सप्ताह के आरंभ में आंशिक धन लाभ की आशा में कहीं व्यय न हो जाए, इस बात का ध्यान रखें। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी यह सप्ताह आपके लिए सफलता का संकेत दे रहा है। सप्ताह मध्य में कुछ अच्छे काम बन जाने से तथा सन्तोषजनक धन प्राप्ति के कारण जरूरी खर्चे और जिम्मेदारी निपटाने में सहायता मिल सकती है। यदि आप किसी गम्भीर समस्या से जूझ रहे हैं तो उसके लिए अभी थोड़ा समय और देना होगा। हो सकता है सप्ताहांत तक आपको आर्थिक संकट से या वचन भंग होने के कष्ट से मुकित मिल जाए।
मकर:- इस सप्ताह के आरंभ में आजीविका एवं व्यवसाय में अर्थ लाभ की उम्मीद रखें। फिलहाल आपके काम-काज में अस्थिरता और अनिश्चितता बनी रहेगी। आपके गिरते स्वास्थ्य के कारण आपके सगे संबंधियों को भी चिन्ता हो सकती है। बेहतर यही होगा कि फिलहाल आप सामर्थ्य के बाहर कोई काम न करें। जो भी आर्थिक दबाव या जरूरी खर्च आपके ऊपर आ रहे हैं उनके लिए किसी से सहयोग लेना आवश्यक होगा। हो सकता है सप्तहांत तक स्थिति सामान्य हो जाए और आपको इस दबाव से मुक्ति मिल जाए।
कुंभ:- सप्ताह के आरंभ में किसी प्रियजन से मुलाकात का उत्साह रहेगा। कोई कब तक आपकी मदद करेगा। इस सप्ताह अपने आर्थिक और व्यापारिक कार्यों को सम्पन्न करने में आपको अपने परिजनों और शुभचिंतकों का पूरा सहयोग मिलेगा। सप्ताह मध्य में आपके निजी दोस्त भी कुछ सकारात्मक रूख लेकर आपसे मिल सकते हैं। यथेष्ट लाभ के लिए जरूरी है कि आप योजनाबद्ध तरीके से अपने सभी कार्यों को पूरा करने की चेष्टा करें। सप्ताहांत तक निकट दूर की यात्रा संभव है।
मीन:- इस सप्ताह के आरंभ में वरिष्ठजनों या माता-पिता के प्रति उत्तरदायित्व पूरे करने का उपक्रम बनेगा। चन्द्रमा के अच्छे गोचर के अनुसार यह सप्ताह भी आपके लिए शुभफलदायक सिद्ध होगा। आपके सभी व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस सप्ताह के मध्य में निजी सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आएगी। मित्रों और परिजनों के बीच आपकी ख्याति बढ़ेगी। सप्ताहांत तक कोई उच्च स्तर का राजनैतिक व्यक्ति भी आपको अपने सम्पर्क क्षेत्र में ला सकता है। यदि आप कोई नया कारोबार करने की सोच रहे हैं तो आगे बढें।
Posted by राजबीर सिंह
ज्योतिष,
ताजा खबरें,
साप्ताहिक राशिफल
9:08 pm
मेष: निकट दूर की यात्राएं भी होंगी और मित्रों का समागम भी व्यय बढ़ाएगा। इस सप्ताह के आरंभ में कुछ अच्छा समय आपके हाथ में रहेगा। बेहतर होगा कि आप अपने सभी जरूरी काम सप्ताह मध्य तक निपटा लें। उसके बाद जहां आपके प्रयासों में अड़चन आएगी वहां आपके शत्रु और विरोधी भी सामने खड़े हुए नजर आएंगे। आपके परिजनों और शुभचिंतकों का मूड भी कुछ खराब नजर आएगा। सन्तान पक्ष की ओर से वाद-विवाद की आशंका रहेगी। सप्ताह के अन्त में घर का कोई बुजुर्ग आपके निर्णय से सहमत नहीं होगा।
वृष: इस सप्ताह के आरंभ में सुखद यात्रा का सुअवसर मिलेगा और दाम्पत्य जीवन में अनुकूलता बढ़ने की आशा है। आपको अपने दौड़-भाग और परिश्रम के अच्छे नतीजे देने वाला साबित होगा। लेकिन इसके लिए इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी के बहकावे या मिथ्या भाषण में नहीं उलझें। हो सकता है वह व्यक्ति आपके लिए कोई नई मुसीबत खड़ी कर रहा हो। यदि आप अपने काम से काम रखें ओर तत्परता से अपने कारोबार पर ध्यान दें तो सप्ताहांत तक आपके भौतिक सुख साधनों में अवश्य ही वृद्धि होगी।
मिथुन: इस सप्ताह के आरंभ में लाभ मार्ग अवरूद्ध होगा और घरेलू क्लेश भी विक्षिप्त करेंगे। चन्द्रमा आपके लिए खर्चीला साबित हो रहा है। यदि आप अपने कार्यक्रम को बदल दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। सप्ताह मध्य में किसी लम्बी यात्रा को भी स्थगित करने में कोई नुकसान नहीं है। कारोबार में आपको किसी विश्वासपात्र व्यक्ति से धोखा भी मिल सकता है। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो कोई काम बिगड़ जाने से आपकी पद प्रतिष्ठा गिर सकती है। समय पर जो लोग काम आते थे उनका बदला हुआ व्यवहार आपके लिए सप्ताह के अन्त में चिन्ता का विषय रहेगा।
कर्क: इस सप्ताह के आरंभ में सुख और आराम के साधन एवं अवसर प्राप्त होंगे। अचानक ही किसी लाभदायक कार्य के सिद्ध हो जाने से आपका मन प्रसन्न हो सकता है। यदि आप कहीं यात्रा या आवागमन का कार्यक्रम बना रहे हैं तो उसके लिए जरूरी धन जुटाने में आपको अधिक कठिनाई नहीं होगी। आपके सहयोगी और मित्र परिजन आपसे बहुत ही प्रभावित रहेंगे। खर्च में कुछ वृद्धि हो सकती है लेकिन फिलहाल अपनी साख बचने के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी है।
सिंह: इस सप्ताह के आरंभ में मानसिक विकार अथवा शारीरिक कष्ट के कारण परेशान रहेंगे। अपने कारोबार-व्यापार या करियर के मामले में आपको कुछ नई रणनीति अपनानी होगी। काफी समय से आप कुछ ऐसी योजनाओं पर विचार कर रहे हैं जिनको अमल में लाना अब जरूरी हो गया है। कार्यक्षेत्र में बदलाव करने या कामकाज के नए तौर-तरीके अपनाने से आपको प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सप्ताहांत तक लाभ हो सकता है। माता पिता या दोस्तों का सहयोग फिलहाल मिलता रहेगा।
कन्या: परिवार में सुख शान्ति बनाए रखें। इस सप्ताह के आरंभ में सौभाग्य आपके द्वार पर खड़ा है। आपके व्यवहार और विचार से प्रभावित होकर कोई प्रभाशाली व्यक्ति आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आप किसी पेचीदा और कठिन काम को करने के लिए आगे बढ़ रहे हें तो उसमें सप्ताह मध्य तक सफलता मिलनी निश्चित है। आपके पास जो भी वक्त और संसाधन हैं उसका सही उपयोग सप्ताह के अन्त तक करना जरूरी होगा। आखिर यही तो आपकी चरित्र और कार्यशैली को बलवान बनाता है।
तुला: इस सप्ताह के आरंभ में स्थायी उद्यम लाभ मार्ग प्रशस्त करेंगे। वरिष्ठ जनों की सेवा रुचि बढ़ेगी। सप्ताह मध्य तक ही आपका समय अनुकूल रहेगा। उसके बाद हो सकता है कि आपके प्रयास और दौड़-भाग सार्थक नहीं हो पाएं। मानसिक असन्तोष तथा धनहानि के बावजूद आपको अपने मन की बात दूसरों को बताने में संकोच होगा। जहां तक हो सके आप किसी वाद-विवाद या सामाजिक आन्दोलन से दूर ही रहें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। फिलहाल परिस्थितियां प्रतिकूल हैं अतः सप्ताहांत में जोखिम भरे कारोबार से दूर ही रहें तो बेहतर होगा।
वृश्चिक: इस सप्ताह के आरंभ में सभी काम सरलता से बनते नजर आएंगे। नौकरी में उन्नति की संभावना है। आप सोच विचार कर जो भी काम करेंगे उसका परिणाम अच्छा ही रहेगा। किसी शुभ कार्य की योजना सप्ताह के मध्य में बनेगी। सभा-समारोह या सामाजिक कार्यक्षेत्र में आपकी पहुंच होगी। सरकार या सरकारी अधिकारियों से सहयोग मिल सकता है। किसी नए उद्योग या कार्यक्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बन सकती है। सप्ताहांत तक किसी भोज या दावत में शामिल हो सकते हैं।
धनु: इस सप्ताह के आरंभ में शत्रु के षडयंत्रों से तनाव और परेशानी पैदा हो सकती है परन्तु लाभ मार्ग में रुकावट नहीं आएगी। चन्द्रमा का अच्छा गोचर चलने से आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य करने में सफलता मिलेगी। काफी समय से अटके हुए काम सप्ताह मध्य तक बन जाने से प्रसन्नता होगी। जीवन में उत्साह बना रहेगा आपके मित्रों और शुभचिंतकों का सहयोग भी आपके लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। कार्यक्षेत्र में अच्छी प्रगति होने से आपको इसका लाभ भी सप्ताहांत तक मिल सकता है। प्रमोशन की संभावना रहेगी।
मकर: इस सप्ताह के आरंभ में अचानक कार्यो में अवरोध आने से व्याकुलता रहेगी। आपको अपने आवास या घर की चिन्ता अधिक रहेगी। कोई टूट-फूट या रखरखाव की सामग्री को सही समय पर संचालित करने से ही घर पर कामकाज सुचारू रूप से चल पाएगा। परिवार के छोटे सदस्य या सन्तान पक्ष की ओर से भी कुछ चिन्ताएं और मानसिक बोझ सप्ताह मध्य तक आपके लिए तनाव का कारण बन सकते हैं। किसी व्यक्ति विशेष के सहयोग और आश्वासन के बावजूद काम नहीं बनने से खिन्नता रहेगी। सप्ताहांत तक कोई शुभ समाचार भी मिलने की आशा है।
कुंभ: इस सप्ताह के आरंभ में स्वाभाविक चंचलता के कारण कुछ अनावश्यक विवाद पैदा हो सकते हैं। सप्ताह का मध्य आपको अपने सभी रुके हुए काम पूरे करने में मददगार साबित होगा। कारोबार में प्रगति अच्छी होने से आगे चलकर धन लाभ की आशा रहेगी। आपके कामकाज की सराहना भी वरिष्ठ अधिकारी कर सकते हैं किसी शुभचिंतक या पारिवारिक मित्र से आर्थिक सहायता मिलने से आपका मनोबल बढ़ जाएगा। सप्ताह के अन्त में खर्च की अधिकता के बावजूद समय पर उसकी आपूर्ति भी हो ही जाएगी।
मीन: इस सप्ताह के आरंभ में कामकाज की स्थिति लाभदायक सिद्ध होगी। व्यावसायिक लाभ में वृद्धि होगी। सप्ताह का मध्य आपके लिए किसी अच्छे परिणाम के संकेत ला रहा है। काफी समय से अटका हुआ धन या कोई जरूरी कार्य बन जाने से आपकी प्रसन्नता बढ़ जाएगी। सप्ताहांत तक जहां आपके धन कोष की वृद्धि होगी वहां कुछ जरूरी खर्च भी आप अपने रहन सहन के लिए कर सकते हैं। कोई वस्त्र या आभूषण खरीदने की चाह भी आज पूरी हो सकती है।
Posted by राजबीर सिंह
ज्योतिष,
ताजा खबरें,
साप्ताहिक राशिफल
11:48 pm
मेष
22 मार्च- 21 अप्रैल
किसी उम्रदराज व्यक्ति की मदद से दिल का मामला सेटल हो जाएगा। कोई स्ट्रॉग पीआर प्रफेशनल एरिया में आपकी मदद करेगा। जॉइंट इनवेस्टमेंट आपके फेवर में रहेंगे। आप हेल्थ से जुड़ी चीजों को लेकर सजग रहेंगे। जीवन का यह फेज आपके लिए बेहद खुशनुमा रहेगा। चीजें आपके मुताबिक शेप लेंगी।
शुभ दिन : 18, 19, 20, 22
वृष
22 अप्रैल- 21 मई
प्रफेशनल फील्ड में यह समय आपके लिए बेहतरीन है। पार्टनरशिप डील आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपको कई जगह से फाइनैंशल सफलता मिलेगी। क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे। किसी नौजवान की मदद से किसी दिक्कतपूर्ण काम को करना आसान हो जाएगा।
शुभ लाभ : 19, 20
मिथुन
22 मई- 21 जून
हफ्ता आगे बढ़ने के साथ प्रफेशनल सफलता मिलेगी। कोई डोमिनेटेड व्यक्ति आपकी लाइफ में खास भूमिका निभाएगा। लीगल मामले आपके फेवर में होंगे। किसी नौजवान व्यक्ति पर बेहद खर्चा होगा। ट्रैवल ट्रिप्स आपको कई नए रास्ते दिखाएगी। हफ्ता आगे बढ़ने के साथ आप बेहद रिलैक्स मूड में रहेंगे।
शुभ लाभ : 19, 22, 23, 24
कर्क
22 जून- 21 जुलाई
प्रफेशनल स्किल्स के बलबूते प्रोजेक्ट में सुधार लाने में सफल रहेंगे। समय पर टारगेट पाने में कामयाब रहेंगे। हेल्थ के लिहाज से फिट रहेंगे। लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। आपको परिवार का सपोर्ट मिलेगा, जिससे लाइफ में पॉजिटिव बदलाव लाने आसान हो जाएंगे। इस हफ्ते ट्रैवल ट्रिप अवाइड करना ही बेहतर रहेगा।
शुभ दिन : 19, 21, 22, 24
सिंह
22 जुलाई- 21 अगस्त
पिता समान कोई व्यक्ति आपकी लव लाइफ में मदद करेगा। प्रफेशनल तौर पर यह हफ्ता आपके लिए बेहद बिजी रहेगा। आप कई प्रोजेक्ट्स में बिजी रहेंगे। हफ्ता आगे बढ़ने के साथ आपको अच्छे फाइनैंशल फायदे होंगे।
शुभ लाभ : 18, 19, 22
कन्या
22 अगस्त- 21 सितंबर
हेल्थ के लिहाज से फिट रहेंगे। हफ्ता आगे बढ़ने के साथ परिवार से जुड़े मामले सेटल होते जाएंगे। आप किसी नई जगह जाने का प्लान करेंगे। दिल का मामला वैसा ही बना रहेगा और इसमें कोई बड़ा बदलाव आने के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं।
शुभ दिन : 21, 23, 24
तुला
22 सितंबर- 21 अक्टूबर
दिल का मामला रोमांटिक रहेगा। फाइनैंशल सफलता मिलेगी। कोई नौजवान आपको कई तरह से मदद करेगा। मां समान कोई महिला आपके लिए चिंता की वजह बनेगी। ट्रैवल ट्रिप आपके फेवर में होंगी।
शुभ दिन : 18, 20, 24
वृश्चिक
22 अक्टूबर- 21 नवंबर
कोई पुरुष, जिसकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होगी, रोमांटिक लाइफ में आपकी मदद करेगा। फाइनैंशल आप सफल होंगे। किसी क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स पर इनवेस्टमेंट प्रॉफिट नहीं तो नुकसान भी नहीं देगा। हफ्ता आगे बढ़ने के साथ आप रेस्ट लैस फील करेंगे।
शुभ दिन : 18, 20
धनु
22 नवंबर- 21 दिसंबर
फाइनैंशल रूप से स्ट्रॉग कोई व्यक्ति लाइफ को सही दिशा देने में गाइड करेगा। ट्रैवल ट्रिप आपके फेवर में होंगी। शुरू में कुछ चीजों को लेकर कन्फ्यूजन होगा लेकिन आगे चलकर आप चीजों को लेकर क्लियर रहेंगे। नमक मिले पानी से नहाने से जीवन में शांति आएगी।
शुभ दिन : 22, 23
मकर
22 दिसंबर- 21 जनवरी
लव लाइफ में अच्छी खबरें सुनने को मिलेंगी। आप अपने लव पार्टनर की कंपनी एंजॉय करेंगे। एक बच्चा लाइफ में खुशियों की वजह बनेगा। प्रफेशनल क्षेत्र में भी आप रिलैक्स फील करेंगे। प्रॉपटीर् से जुड़ी खबरें आपके लिए फायदेमंद होंगी। वीकेंड एंजॉय करेंगे।
शुभ दिन : 18, 19, 22, 24
कुंभ
22 जनवरी- 21 फरवरी
हफ्ते भर आप रोमांटिक मूड में रहेंगे। लव पार्टनर से संबंधों में इजाफा होगा। प्रफेशनल एरिया में कोई नया प्रोजेक्ट बेहद फायदेमंद रहेगा। हेल्थ से जुड़े मामले में सजग रहें। किसी के साथ यात्रा बेहद कम्फर्टेबल रहेगी। हफ्ते के अंतिम कुछ दिन आप अपने अतीत को सोचने में बहुत समय बर्बाद कर देंगे।
शुभ दिन : 18, 19, 20, 23
मीन
22 फरवरी- 21 मार्च
पिता समान कोई व्यक्ति प्रफेशनल फील्ड में आपकी मदद करेगा। फाइनैंशल सफलता मिलना तय है। नए क्रिएटिव वेंचर आपको अच्छा रिजल्ट देंगे। हेल्थ को लेकर सीरियस रहना बेहद जरूरी है। मस्क्यूलर पेन आपको परेशान किए रखेगा, जिससे आप स्ट्रेस में भी आ सकते हैं। ट्रैवल ट्रिप आपके फेवर में रहेंगी।
शुभ लाभ : 19, 20, 22, 23
Posted by राजबीर सिंह
ज्योतिष,
साप्ताहिक राशिफल
11:08 pm
मेष
( 22 मार्च - 21 अप्रैल)
दिल के मामले में कोई पिता समान व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है। प्रफेशनल एरिया में आपके टारगेट समय पर पूरे हो पाएंगे। आपकी हेल्थ अच्छी बनी रहेगी। जॉगिंग और कार्डियो एक्सरसाइज बेहतर रिजल्ट देगी। वीकएंड पर रिलैक्स रहेगा।
शुभ दिन : 11, 12, 14,17
वृष
( 22 अप्रैल - 21 मई)
फाइनैंशल इनवेस्टमेंट आपको फायदा देंगे। हेल्थ का स्टेटस पिछले हफ्तों जैसा ही बना रहेगा। परिवार में कोई नई शुरूआत प्यार और खुशी लाएगी। ट्रैवल आपको एवरेज रिजल्ट ही देंगे। वीकएंड पर एन्जॉय करेंगे।
शुभ दिन - 13, 15, 17
मिथुन
( 22 मई - 21 जून)
दिल के मामले खुशी देंगे। आपकी लव लाइफ से जुड़ी कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है। प्रफेशनल सफलता मिलेगी। इसके अलावा प्रॉपर्टी से जुड़े कुछ इशूज भी आपके फेवर में हो सकते हैं। पार्टनरशिप में कोई प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए यह हफ्ता अच्छा है। फाइनेंशल मामलों में कोई महिला आपकी मदद कर सकती है।
शुभ दिन - 11, 12, 13, 17
कर्क
( 22 जून - 21 जुलाई)
प्रफेशन से जुड़े कई मैटर्स आपको फायदा पहुंचाएंगे और फेवर करेंगे। यह एक ऐसा फेज है जब आपके काम करने की पैटर्न पहले से बिल्कुल अलग होगा। इस हफ्ते ट्रैवल अवॉइड करें। हेल्थ एवरेज रहेगी। छोटी दिक्कतें आ सकती हैं। नई शुरूआत परिवार में खुशियां लाएगी। इमोशनल सपोर्ट मिलेगा। हफ्ते के अंत तक खुद हो काफी रिलेक्स्ड फील करेंगे।
शुभ दिन : 12, 13, 15, 17
सिंह
( 22 जुलाई - 21 अगस्त)
दिल के मामले में कोई खुशखबरी मिलेगी। इससे आपका मूड भी काफी अच्छा हो जाएगा। प्रफेशनल मुद्दे सॉल्व होंगे। आपको खुद को कुछ समय देना ही चाहिए। आपकी तरफ से एक फ्रेश अप्रोच परिवार में खुशियां लाएगी। ट्रैवल ट्रिप्स को अवॉइड करना ही बेहतर होगा।
शुभ दिन : 11, 14, 15, 17
कन्या
( 22 अगस्त - 21 सितंबर)
प्रफेशनल तौर पर सफलता मिलेगी। फाइनैंशल मामलों में धीमा बदलाव आपके फेवर में होगा। हेल्थ से जुड़े मामलों में आप बिजी रहेंगे। फैमिली से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। आपकी तरफ से एक टेक्टफुल अप्रोच आपको सक्सेस दिलवाने में मदद मिलेगी।
शुभ दिन : 12, 14, 15, 17
तुला
( 22 सितंबर - 21 अक्टूबर)
फाइनैंशल बदलाव आपके फेवर में होंगे। जिंदगी में एक अच्छा मकाम हासिल कर चुका कोई व्यक्ति आपकी लव लाइफ में मदद करेगा। पार्टनरशिप संबंधी कुछ दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। ट्रैवल एवरेज सक्सेस ही देंगे। वीकएंड में रिलेक्स फील करेंगे।
शुभ दिन : 11, 13, 15, 17
वृश्चिक
( 22 अक्टूबर - 21 नवंबर)
दिल से जुड़े मामले खुशी देंगे। आपको पार्टनर से पहले के मुकाबले ज्यादा अटेंशन मिलेगी। पार्टनरशिप आपके फेवर में होगी। प्रॉजेक्ट्स के अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। फाइनैंशल गेन अच्छे रहेंगे। इस हफ्ते आपको कोल्ड या ऐसी दूसरी दिक्कतों से गुजरना पड़ सकता है। परिवार की कोई महिला आपकी मदद कर सकती है।
शुभ दिन - 11, 12, 15, 17
धनु
( 22 नवंबर - 21 दिसंबर)
फाइनैंशल गेन अच्छे होंगे। ट्रैवल ट्रिप्स फायदा देंगे। लव लाइफ में थोड़ा इनसिक्योर फील कर सकते हैं। वीकएंड मस्तीभरा होगा। कोई बच्चा आपकी खुशी की वजह बन सकता है।
शुभ दिन : 13, 14, 15, 17
मकर
( 22 दिसंबर - 21 जनवरी)
आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। इमोशनल सपोर्ट मिलेगा। आपकी लाइफ में दोबारा रोमांस लौटेगा। फैमिली के साथ ट्रैवल ट्रिप खुशी से भरे होंगे। अपने जूनियर्स की प्रॉब्लम को सॉल्व करने में रुचि दिखा सकते हैं।
शुभ दिन - 14, 15
कुंभ
( 22 जनवरी - 21 फरवरी)
प्रफेशनल तौर पर सफलता मिलेगी। ट्रैवल ट्रिप्स आपके लिए लकी साबित होंगे। इनवेस्टमेंट खासतौर पर जॉइंट इनवेस्टमेंट आपको फायदा देंगे। आपको छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लव लाइफ उलझन में डाल सकती है। कुछ ऐसा सुनने को मिला सकता है जो आपको पसंद ना हो।
शुभ दिन : 12, 13, 16, 17
मीन
( 22 फरवरी - 21 मार्च)
इनवेस्टमेंट अच्छा रिजल्ट दें , इसके लिए आपको कुछ कोशिशें करनी होंगी। हो सकता है किसी करीबी के बारे में सोचकर आप थोड़ा चिंतित हों। फाइनैंशल सक्सेस पाने के लिए हार्ड वर्क करना होगा। इस हफ्ते ट्रैवल अवॉइड करें। वीकएंड रिलैक्स भरे रहेंगे।
शुभ दिन : 13, 17
2010-2011
आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved.
-
Designed by Gajender Singh