2जी घोटाले में पांच कॉरपोरेट दिग्गजों की जमानत याचिका पर फैसला आज

2जी घोटाले में सुप्रीम कोर्ट आज पांच कॉरपोरेट दिग्गजों की जमानत याचिका पर फैसला करेगा. सीबीआई जमानत का विरोध कर रही है .

पांच कॉरपोरेट दिग्गजों में शामिल हैं यूनीटेक वायरलेस के एमडी संजय चंद्रा, स्वान टेलीकॉम के निदेशक विनोद गोयनका, अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव हरि नायर, गौतम दोषी और सुरेन्द्र पिपारा.

इस बीच सीबीआई ने इन पांचों की जमानत अर्जी का विरोध करने का फैसला किया है.

जबकि इसके पहले सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट में डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य चार की जमानत का विरोध नहीं किया था.

क्या है 2जी घोटाला ?

2008 में टेलीकॉम विभाग ने देश के 17 सर्किल में मोबाइल सेवा के लिए चार कंपनियों को स्पेक्ट्रम अलॉट किए.

तभी से विभाग पर कुछ खास कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगने लगे.

वैसे अक्तूबर 2008 में ही सीबीआई ने उस मामले में पहली एफआईआर दर्ज की.

सुप्रीम कोर्ट की फटकार

लेकिन इस मामले की असल जांच शुरू हुई सुप्रीम कोर्ट में सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका के बाद.

जब सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई तब जाकर सीबीआई जांच के प्रति गंभीर हुई.

एजेंसी ने 3 अप्रैल 2011 को इस केस में पहली चार्जशीट दाखिल की.

इस चार्जशीट में तत्कालीन संचार मंत्री ए राजा, स्वॉन टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद बलवा, तत्कालीन संचार सचिव आर के चंदोलिया और राजा के पीएस सिद्धार्थ बेहुरा को आरोपी बनाया.

राजा, चंदोलिया और बेहुरा पर सीबीआई ने स्पेक्ट्रम के बदले रिश्वत लेने, अपने पद का दुरुपयोग करने, आईपीसी की धारा 420धोखाधड़ी, 467जालसाजी और 120बी आपराधिक षडयंत्र के आरोप लगाए.

जबकि शाहिद बलवा पर आपराधिक षडयंत्र (120बी) के अलावा रिश्वत देने के आरोप भी लगाए गए.

सराकरी खजाने को चूना

सीबीआई ने चार्जशीट में कहा कि ए राजा ने अपनी मनपसंद कंपनियों के स्पेक्ट्रम लाइसेंस दिए जिससे सरकारी खजाने को 20 हजार करोड़ रुपए का चूना लगा.

24 अप्रैल को सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट दाखिल की.

इस चार्जशीट में डीएमके प्रमुख करुणानिधि की बेटी और राज्यसभा सांसद कनिमोझी का भी नाम था.

कनिमोझी के अलावा कलिंगनर टीवी के शरद कुमार, कुसे गांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल के आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल और सिनेयुग के करीम मोरानी का भी नाम शामिल था.

कॉरपोरेट घराने की बड़ी हस्तियां शामिल

चार्जशीट में तीन कॉरपोरेट घराने की पांच बड़ी हस्तियों को भी आरोपी बनाया गया.

जिसमें स्वान टेलीकॉम के विनोद गोयनका, रिलायंस एडीएजी के गौतम दोषी, हरि नायर और सुरेन्द्र पिपारा और यूनिटेक के संजय चंद्रा शामिल रहे.
इन सभी पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधी कानून और 120बी के तहत आरोप पत्र दाखिल किया.

राजा समेत सभी 17 आरोपियों पर आरोप तय

22 अक्तूबर 2011 : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने 2जी घोटाले में पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा और द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए.

Posted by राजबीर सिंह at 9:11 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh