अभी अपना मौन व्रत नहीं तोड़ेंगे अन्‍ना हजारे

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे अभी अपना मौन व्रत नहीं तोड़ेंगे.

अन्‍ना ने अपने ब्‍लॉग पर यह जानकारी दी है.अन्‍ना ने लिखा है, ‘मेरे पैरों में अब भी थोड़ी सूजन है और घुटने में तकलीफ हो रही है.

मेरी तबियत मुझे मौन व्रत तोड़ने की इजाजत नहीं देती.’

गौरतलब है कि अन्ना हजारे के करीबी माने जाने वाले श्री श्री रविशंकर ने भी टीम अन्ना से बेदखल किए गए सदस्य स्वामी अग्निवेश और कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह की जुबान बोलने लगे हैं.

स्वामी अग्निवेश का कहना है कि यदि किरण बेदी पाक-साफ हैं तो उन्हें हर प्रकार की जांच के लिए तैयार रहना चाहिए.

स्वामी अग्निवेश के बाद श्रीश्री रविशंकर ने भी कहा, किरण के मामले की जांच हो.

रविशंकर ने यह भी कहा कि एक जनलोकपाल बिल से देश से भष्टाचार नहीं मिट जाएगी.

गौरतलब है कि टीम अन्ना की सक्रिय सदस्य किरण बेदी इनदिनों खुद भ्रष्टाचार के आरोप झेल रही हैं.

किरण बेदी पर आरोप है कि वह सेमिनार में जाने के लिए आयोजकों से ज्यादा पैसा वसूलती थीं.

किरण बेदी का कहना है कि उनके एनजीओ इंडिया विजन फाउंडेशन के ट्रस्टियों ने ट्रेवल एजेंट से कहा है कि जिनसे अधिक पैसा लिया गया है उन्हें रकम लौटा दें.

किरण ने कहा कि फाउंडेशन के ट्रस्टियों ने ट्रेवल एजेंट को निर्देश दिये हैं कि वह बकाया राशि तुरंत लौटा दें.

उन्होंने कहा कि ट्रेवल एजेंट अनिल बल फाउंडेशन के ट्रस्टी हैं और यात्रा संबंधी कामकाज देखते हैं. उनसे रकम लौटा देने को कहा गया है.

किरण ने कहा कि विज्ञापन जगत की हस्ती प्रह्लाद कक्कड़ सहित अन्य ट्रस्टी लवलीन थडानी, अचल पॉल, प्रदीप हलवासिया, अमरजीत सिंह और सुनील नंदा का यह मानना है कि एनजीओ के लिए इस तरह से बचत करने की जरूरत नहीं है.

Posted by राजबीर सिंह at 10:19 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh