सुजुकी मोटरसाइकिल संयंत्र में गोलीबारी

गुड़गाव। सुजुकी मोटरसाइकिल प्राइवेट लिमिटेड [एसएमआईपीएल] संयंत्र में रविवार की सुबह गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है। मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर कारखाने में अपने सहयोगियों के आदोलन के समर्थन में एसएमआईपीएल में कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

पुलिस के मुताबिक कारखाना परिसर से एक खाली कारतूस बरामद किया गया है और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तिरुपति इंटरप्राइजेज के एक अधिकारी ने उन्हें हड़ताल खत्म करने को कहते हुए बंदूक से धमकाया। तिरुपति इंटरप्राइजेज संयंत्र को ठेके पर कर्मचारी मुहैया कराता है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि तिरुपति इंटरप्राइजेज के मालिक के एक रिश्तेदार ने आज सुबह तीन चक्र गोलिया चलाईं। कुछ लोग आए और हमें हड़ताल खत्म करने की धमकी दी तथा यहा तक कि हम पर खाली बोतलें फेंकीं, हमारे दो सहयोगी घायल हुए हैं। तिरुपति इंटरप्राइजेज और एसएमआईपीएल के अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

मारुति सुजूकी इंडिया के मानेसर संयंत्र के अपने सहयोगियों के समर्थन में एसएमआईपीएल के करीब 400 कर्मचारी शुक्रवार दोपहर से हड़ताल पर हैं।

Posted by राजबीर सिंह at 11:17 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh