कनिमोझी को नहीं मिली जमानत
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, राजनीति, राष्ट्रीय 11:46 pm
|
2जी मामले में द्रमुक सांसद कनिमोझी की जमानत याचिका एक दिसंबर तक टल गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कनिमोझी के अलावा बॉलीवु़ड फिल्म निर्माता करीम मोरानी की जमानत याचिका को भी एक दिसंबर तक के लिए टाल दिया है.
इसके साथ ही इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस भेजा है जिसका जवाब सीबीआई को एक दिसंबर तक देना है.
इससे पहले विशेष अदालत ने कनिमोझी के अलावा कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार, कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स के आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल की याचिका ठुकरा दी थी, जिसके बाद इन चारों ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
मालूम हो कि द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि की 43 वर्षीय पुत्री कनिमोझी 20 मई को गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं.
फिर से अपने 100वें शतक से चुके सचिन तेंदुलकर
Posted by राजबीर सिंह क्रिकेट, खेल, ताजा खबरें 10:57 pmफिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना करते हुए कल के स्कोर नाबाद 33 रन में 43 रन और जोड़े. वह 76 रन के स्कोर पर देवेंद्र बिशु की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए.
सचिन के आउट होते ही दर्शकों में मायूसी छा गई. अब केवल भारत की जीत के लिए दर्शक मैच देख रहे हैं.
द्रविड़ अपने मंगलवार के स्कोर में एक रन जोड़कर 31 रन के निजी योग पर फिडेल एडवर्ड्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने तेंदुलकर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के द्वारा जीत के लिए दिए गए 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं.
वीवीएस लक्ष्मण 39 रन बनाकर खेल रहे हैं उनका साथ निभाते हुए युवराज सिंह 3 रन बनाकर मैदान पर उनका साथ निभा रहे हैं.
भारत को इस मैच को जीतने के लिए अब केवल 34 रनों की जरूरत है.
भारत ने कल की कुल रन संख्या दो विकेट पर 152 रनों से आगे खेलना शुरू किया. मंगलवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज तेंदुलकर (33) और द्रविड़ (30) ने चौथे दिन की पारी की शुरुआत की.
उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 304 रन बनाए थे जबकि उसकी दूसरी पारी 189 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 209 रन बनाए.
उत्तराखंड में सोनिया गाँधी की रैली रद्द, रेल लाइन का भी करना था उद्घाटन
Posted by राजबीर सिंह उत्तराखंड, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 10:56 pmउत्तराखंड के पहाड़ों में रेल का सपना पूरा होने जा रहा है. बुधवार 9 नवंबर को चमोली ज़िले में गोचर के ऐतिहासिक मैदान में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का उद्घाटन हो रहा है.
सोनिया को करना था उद्घाटन
बुधवार को इस रेल लाइन के उद्घाटन के लिए पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आना था. सोनिया के दौरे को लेकर काफी राजनीति हुई और राज्य सरकार ने इस पर आपत्ति जताई थी.
दौरे पर राजनीति
उधर सोनिया के उत्तराखंड दौरे को लेकर राजनीति हावी रही. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने आरोप लगाया कि शिलान्यास के लिए राज्य सरकार को विश्वास में नहीं लिया गया.
यह महत्वपूर्ण है कि 9 नवंबर को ही उत्तराखंड का राज्य स्थापना दिवस भी है. कहा जा रहा है कि सोनिया राज्य के लोगों को यह रेल लाइन तोहफे में देना चाहती हैं क्योंकि तीन महीने बाद ही यहां विधानसभा चुनाव होने हैं.
उधर बीजेपी की राज्य सरकार और कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र में भी तनाव उभर कर सामने आया. राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि उसे सोनिया गांधी के कार्यक्रम के बारे में कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी गई. सीएम दफ्तर के मुताबिक यह एक सामान्य प्रोटोकॉल है जिसे निभाया जाना चाहिए था.
राज्य के मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी का कहना है कि प्रदेश सरकार को दरकिनार कर रेल लाइन का शिलान्यास संघीय ढांचे पर सीधी चोट है. इसलिए वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर इस मामले पर एतराज जताएंगे.
महत्वपूर्ण है रेल लाइन
यह रेल लाइन भौगोलिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि थोड़ी ही दूरी पर ही चीन की सीमा लगती है.गौरतलब है कि पिछले दिनों ने चीन ने भी भारत की सीमा तक रेल लाइन बिछाई है.
रेल लाइन का इतिहास
यहां यह जानना महत्वपूर्ण होगा कि 1919 में तत्कालीन उपायुक्त जे एम क्ले की पहल पर ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का सर्वे किया गया था. बाद में 1923 में विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित दरबान सिंह नेगी की मांग पर दोबारा से सर्वे कराया गया. इस बार सर्वे तो हुआ लेकिन किन्ही कारणों से रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू न हो सका.
बाद में 1996 में तत्कालीन रेल राज्य मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर एक बार फिर यह सर्वे हुआ. लेकिन रेल मंत्रालय ने वित्तीय आधार पर इस परियोजना को खारिज कर दिया.
इतने का बाद भी राज्य में इस रेल लाइन की मांग उठती रही और इसकी गूंज संसद तक सुनाई पड़ती रही. परिणाम यह है कि अब 19 नवंबर 2011 को इस परियोजना का उद्घाटन हो रहा है. बहरहाल चार घंटे के इस सुहाने सफर का आनंद उठाने के लिए लोगों को अभी चार साल से अधिक का इंतज़ार करना होगा.
क्या है रूट
पहाड़ों को काट कर बनाई गई यह रेल लाइन 125 किलोमीटर लंबी और समुद्र तल से 4760 फीट की ऊंचाई पर है. इस रूट पर 13 स्टेशन होंगे. पूरे रेल मार्ग में कुल 128 पुल और 81 सुरंगें होंगी. सबसे लंबी सुरंग साढ़े चार किलोमीटर की होगी.
सिगरेट के पैकेट की तरह मोबाइल के ऊपर भी लिखी होनी चाहिए. चेतावनी
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, रोचक खबर, विज्ञान, विशेष 10:55 pm
|
यह लंबी बहस का विषय रहा है कि मोबाइल फोन से कैंसर होता अथवा नहीं.
अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सेहत के लिए खतरनाक है मोबाइल.
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का दावा है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से सेहत को काफी नुकसान हो सकता है. इससे मस्तिष्क का ट्यूमर भी हो सकता है.
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक वैज्ञानिकों ने अपनी शोध रिपोर्ट में कहा है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से दिमाग में एक विरल किस्म का ट्यूमर विकसित हो सकता है, जिसे ‘ग्लाइओमा’ कहते हैं.
वर्ष 2008 में स्वीडन में हुए एक अध्ययन में कहा गया था कि जो बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, उनमें इस ट्यूमर के बनने की आशंका अधिक होती है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि मोबाइल के इस्तेमाल का असर व्यक्ति की यौन क्षमता,गर्भवस्था के दौरान इसका उपयोग करने वाली महिलाओं के बच्चों के व्यवहार और मस्तिष्क की कोशिकाओं पर पड़ता है.
इस शोध से जुड़े वैज्ञानिक डेनिस हेनशॉ का कहना है कि सिगरेट के पैकेट की तरह मोबाइल के ऊपर चेतावनी लिखी होनी चाहिए.
जून महीने तक कार्य करना शुरू कर देगा भटिंडा स्थित वायुसेना अड्डा
Posted by राजबीर सिंह ताजा खबरें, देश-विदेश, पंजाब 10:54 pmइस अड्डे को वायुसेना के आधारभूत ढांचा आधुनिकीकरण योजना के तहत उन्नत बनाया जा रहा है.
रेथियंस नेटवर्क सेंट्रिक सिस्टम्स के सरनजीत औजला ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें उम्मीद है कि एमएएफआई के तहत भटिंडा वायुसेना अड्डे को अगले वर्ष के पहली तिमाही में शुरू कर देंगे.’
टाटा पावर एसईडी को वायुसेना अड्डे के आधुनिकीकरण का ठेका मिला है. इसके तहत अड्डे पर नये रनवे, नयी प्रकाश व्यवस्था और वायु यातायात नियंत्रण प्रणाली का निर्माण शामिल है.
एटीसी कलपुर्जे अमेरिका की रेथियान कंपनी मुहैया करा रही है जो अड्डे पर आटो ट्रैक तृतीय प्रणाली लगाएगी.प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल-2 को लेकर शाहरूख से की पूछताछ
Posted by राजबीर सिंह क्रिकेट, ताजा खबरें, मनोरंजन 10:50 pmबालीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरूख खान से आईपीएल में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में पूछताछ की गई है.
प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएल दो के सिलसिले में शाहरूख के बयान दर्ज किए गए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा सत्र दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ था.
अभी तक इस मामले में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर और क्रिकेटर रवि शास्त्री से पूछताछ की जा चुकी है जो आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य थे.
सूत्रों ने बताया कि शाहरूख को खिलाड़ियों की खरीद,विज्ञापन, मुनाफे,नुकसान और अंशधारिता के प्रारूप के बारे में दो सप्ताह के भीतर दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है.
बुलन्दशहर: उम्रदराज दूल्हे को देखकर वधू पक्ष ने लौटाई बारात
Posted by राजबीर सिंह उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 10:39 pmएसपी ‘देहात’ एमपी सिंह ने बताया कि अहार क्षेत्र के ग्राम चासी में कस्बा स्याना के सुलैला गांव से बारात आई थी.
कुछ लोगों ने दूल्हा की उम्र पर टिप्पणी करते हुए उसे उम्रदराज बताया जिस पर सभी ग्रामवासियों की सहमति बनी कि बारातियों को भोजन कराने के बाद कोई रस्म नहीं कराई जाएगी.
वर पक्ष के बार-बार कहने के बाद भी वधू पक्ष ने रस्म अदाएगी को देर रात के बाद देवोत्थान का समय पूरा होने तथा दूसरा दिन लगने की बात कहकर सभी बारातियों को बैरंग लौटा दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि दूल्हे की उम्र दुल्हन से दुगनी है व सभी बारातियों को जेल भिजवाने की चेतावनी भी दी जिस पर सभी बाराती चुपचाप वहां से खिसक लिए.
एसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है
गाज़ियाबाद : इंजीनियर की पत्नी ने की दो बेटियों सहित आत्महत्या
Posted by राजबीर सिंह उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 10:34 pmगाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के संजयनगर सेक्टर-23 में रहने वाले भूषण स्टील कंपनी में इंजीनियर की पत्नी सुनीता व दो युवा बेटियों प्रीति और प्रेरणा की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गयी. पुलिस का मानना है कि गृह क्लेश के चलते इंजीनियर की पत्नी ने यह कदम उठाया है.
पुलिस ने मौत की असली वजह जानने को शवों को पोस्टमार्टम को भेजा तथा रात को घर में बना खाना कब्जे में लेकर उसके नमूने जांच को भेजे गये हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी तथा अस्पताल व घटनास्थल पर लोगों का तांता लग गया. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में महिला ने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए पति से माफ करने का अनुरोध किया है.
संजयनगर सेक्टर-23 में जे-401 में रहने वाले राकेश उपाध्याय सांिहबाबाद क्षेत्र स्थित भूषण स्टील में इलेक्ट्रिल इंजीनियर हैं. वे मूलरुप से जेपीनगर (अमरोहा) के गांव सरकड़ी के रहने वाले हैं. एसओ कविनगर अवनीश गौतम ने बताया कि राकेश उपाध्याय का कहना है कि वह सुबह करीब पांच बजे अपनी बेटियों की उल्टी करने तथा कराहने की आवाज पर नींद से उठे. जब वह बराबर के कमरे में पहुंचे तो उनकी बड़ी बेटी ने कहा कि वे उन्हें बचा लें. राकेश ने देखा कि उनकी दोनों बेटियां व पत्नी उल्टी कर रही थीं.
पड़ोसियों की मदद से इन तीनों को गंभीर अवस्था में कविनगर के सवरेदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी को आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा था लेकिन करीब साढे आठ बजे उपचार के दौरान राकेश उपाध्याय की बड़ी बेटी प्रीति उपाध्याय (24) की मौत हो गयी. इसके एक घंटे बाद छोटी बेटी प्रेरणा (18) ने भी दम तोड़ दिया, जबकि करीब साढ़े 11 बजे पत्नी सुनीता (47) की भी मौत हो गयी. दो बेटियों व उनकी मां की मौत होने खबर पाकर सीओ द्वितीय प्रवीण रंजन व अन्य अधिकारी भी मौके पर पंहुचे. इसबीच अस्पताल में उपाध्याय परिवार के लोग व पड़ोसी भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गये.
राकेश उपाध्याय ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि आम दिनों की भांति सोमवार को भी वह अपनी ड्यूटी से शाम को घर लौटे थे और खाना खाने के बाद करीब 11 बजे सभी सो गये थे. उनकी तबियत खराब थी उनके पैर भी पत्नी ने दबाये थे. यह घटना क्यों हुई वह नहीं जानते. वह नींद से जागे तो पता चला उनकी पत्नी सुनीता व छोटी बेटी प्रेरणा भी उल्टी कर रही हैं और उनकी हालत बहुत खराब हो चुकी है. तब उन्हें आसपास के लोगो की सहायता से अस्पताल में दाखिल कराया,जहां तीनों की मौत हो गयी.
पुलिस का कहना है कि अब तक मामले की जांच में पता चला कि राकेश उपाध्याय के घर में पारिवारिक कलह थी. हालांकि कलह का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच में पता चला कि इन तीनों ने जहर खाया था. माना जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते मां ने बेटियों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया होगा. हालांकि इसका पता लगाना मुश्किल है कि प्रीति व प्रेरणा ने जहर खुद खाया था या फिर उन्हें धोखे से जहर दिया गया था. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए बारीकी से जांच कर रही है.
मृतकों में प्रीति पढाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी और उसकी हाल ही कहीं शादी भी तय हो गयी थी, जबकि दूसरी बेटी महानगर के एक कॉलेज से बीएससी कर रही थी.
राकेश उपाध्याय के एक बेटा गौरव भी था, जिसकी करीब आठ साल पहले मौत हो गयी. बताया गया है कि उस समय आठ वर्षीय गौरव ने कोई स्टंट फिल्म देखी थी और अज्ञानता के चलते उसने घर के बाथरूम में स्टंट करने की कोशिश की थी और परिणामस्वरुप उसकी मौत हो गयी थी.
बताया गया है कि बेटे की असमय मौत से सुनीता को भारी आघात लगा था और वह डिप्रेशन में भी चली गयी थी. माना जा रहा है कि इसी डिप्रेशन के चलते परिवार में पति- पत्नी के बीच मनमुटाव रहने लगा और इसकी कीमत राकेश उपाध्याय ने अपनी पत्नी व बेटियों की जान गंवाकर चुकायी. घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है. थाना पुलिस का कहना है कि खाने के नमूने भी लिये गये हैं ताकि पता लगाया जा सके कि खाने में तो जहर तो नहीं था. उधर पुलिस पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. उधर पूरे इलाके में शोक की लहर है.